Demanded Extortion Of 1 Crore From The Company Owner Of Gurugram| नीरज बवाना के नाम पर मांगी रंगदारी

2023-01-13 10


#Gurugram #NeerajBawana #Extortion

गुरुग्राम में एक कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को हरियाणा के नामी गैंगस्टर नीरज बवाना का गुर्गा बताया। धमकी भरा लेटर अखबार में छुपाकर घर भेज दिया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-14 में रहने वाले पीड़ित बिजनेसमैन ने बताया कि उनकी ओद्योगिक क्षेत्र स्थित मानेसर में दो कंपनियां है।